पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा

सतना पुलिस ने तीन महीने पहले मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझा ली है. इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस मामले में मृतका के प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा थी और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहती थी.
जानकारी के अनुसार 22 जुलाई 2017 को ताला थाना अंतर्गत पटपरिया नाले के पास एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और अज्ञात महिला की शिनाख्त में जुट गई. आस-पास के जिलों में भी महिला के बैनर-पोस्टर भेजे गए. लंबे समय के बाद महिला की शिनाख्त पूनम केवट के रूप में हुई. पूनम के परिजन टीकर गांव में रहते हैं. जिन्होंने इसकी शिनाख्त की.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 3 साल पहले पूनम की शादी रामपुर बघेलान निवासी दुर्गेश केवट से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद उसे रामकरण सोंधिया नाम के व्यक्ति से प्रेम हो गया. लिहाजा पूनम अपने पति को छोड़ रामकरण के साथ रहने लगी. पूनम का हत्यारा उसी का आशिक रामकरण निकला. पुलिस ने आरोपी रामकरण से पूछताछ की तो हत्या की जो वजह सामने आई, उसके अनुसार रामकरण की पूर्व में शादी हो चुकी थी. वह अपनी पत्नी को छोड़कर पूनम के साथ रहने लगा था. लेकिन बाद में रामकरण का मन बदला और वह अपनी पहली पत्नी को भी साथ रखना चाहता था. जिसे लेकर रामकरण और पूनम में विवाद हुआ. विवाद इतना गहराया कि रामकरण ने अपने दो साथियों राम आसरे कुशवाहा और रमेश सोनी के साथ मिलकर पूनम को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने रामकरण सहित उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.