दूल्हे से नजर नहीं मिलती तो दुल्हन के साथ शादी के मंडप में हो जाता धोखा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में दुल्हन ने बारात को उल्टे पैर लौटा दिया. दरअसल माता-पिता ने जिस लड़के को पंसद किया था उसकी जगह कोई दूसरा लड़का दूल्हा बनकर आया. दुल्हन और उसके परिवार वालों ने जनकगंज थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस फरेबी दूल्हे की जांच में जुट गई है.
ग्वालियर के निम्बाजी की खो के एक घर में सोमवार रात तक शादी के संगीत की धूम थी. हर कोई अपने घर की लाड़ली बिटियां राधिका (बदला हुआ नाम) की शादी के जश्न में मदमस्त था. राधिका शादी की वो घड़ी में करीब आ गयी थी. बारात दरवाजें पर थी. दूल्हा वरमाला के लिए भी तैयार था. वरमाला हुई लेकिन ऐनवक्त पर खुलासा हुआ कि दूल्हा बदल गया.
दरअसल, राधिका के लिए जो लड़का उसके घर वालो ने देखा था, वो कोई और था, जो बारात लेकर आया था वो कोई और. सगाई के दौरान जिस लड़के को देखा वो स्वस्थ था, लेकिन जो दूल्ह बनकर आया वो पैरों से विकलांग था.
इस बात की खबर जैसे ही राधिका को लगी, तो उसने शादी से इंकार कर दिया. राधिका के मुताबिक लड़के वालों ने उसके संग धोखा किया है, क्योंकि जिस लड़के किशन को उनके घर वालों ने पंसद किया था उसकी जगह कोई ओर दूल्हा बनकर आ गया.