देश में कभी सिर्फ भ्रष्टाचार पर चर्चा होती थी आज सिर्फ विकास पर बात होती है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने आज जबलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने विकास और उपलब्धियों के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा को लेकर साफ नीयत के साथ वास्तविक विकास की राह पर चलते हुए मोदी जी ने जनता द्वारा जनता की जनता के लिए सरकार की स्थापना की है। डोकलाम और सर्जिकल स्ट्राइक करके बता दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता पर किसी को आंख नहीं दिखाने देगा। पूरी दुनिया में देश की साख बढ़ती जा रही है। देशवासी मोदी सरकार पर गर्व कर रहे हैं, विदेश में भारत का सम्मान शिखर पर पहुंचा है और सभी पड़ोसी देशों से बंधुत्व स्थापित हो रहा है, इसलिए कांग्रेस घबरा रही है। मोदी जी ने भ्रष्टाचार पर वार और स्वच्छ भारत के जरिए गांधी जी के सपनों को साकार करने का काम किया है। कांग्रेस के शासनकाल में देश निराशा के अंधकार में डूबा था। अब देश निराशा से आशा, ठहराव से निरंतरता, अव्यवस्था से व्यवस्था, कुशासन से सुशासन, कालेधन से जनधन की राह पर बढ़ चुका है। भाजपा के लिए विकास और सुशासन ही सकारात्मक राजनीति है। देश के गरीब आत्मनिर्भर बन रहे है। चार वर्षों में केन्द्र सरकार ने संकल्प से सिद्धि की ओर जाते हुए भारत के लिए नया विश्वास जगाया है।
सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50 करोड़ गरीबों को बीमारी से लडने सुरक्षा कवच दिया है। कालाधन का कारोबार करने वाली सवा दो लाख से अधिक संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है। देश कभी नहीं भूल सकता कि कांग्रेस की सरकार के समय लाखों करोड़ के घोटालों घपलों, भ्रष्टाचार के कारण देश की साख गर्त में पहुंच गई थी। किसान को शान से सर उठाकर जीने का मौका देकर किसान की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है। अब 2022 तक हर गरीब को घर, वन रैंक-वन पेंशन के दशकों पुराने वादों को पूरा किया जाना, सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन, 2014 के मुकाबले 56 प्रतिशत गांव तक सड़क की पहुंच को 85 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया जाना, साढ़े सात करोड़ नए शौचालय बनाना, पिछले 60-70 साल में 13 करोड़ एलपीजी कनेक्शनों की संख्या को पिछले चार वर्षों में 23 करोड़ तक बढ़ाया जाना, गैस कनेक्शन का दायरा 2014 के 55 प्रतिशत के मुकाबले 81 प्रतिशत से भी ज्यादा होना, 1 मई 2016 को उज्जवला योजना शुरू होने के बाद 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना, 2014 में 53 प्रतिशत भारतीयों के पास बैंक एकाउंट्स का दायरा पिछले चार वर्षों में 80 प्रतिशत से ज्यादा किया जाना के साथ-साथ जन-धन बैंक खाते, आधार और मोबाइल फोन के माध्यम से अब 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम गलत हाथों में जाने से बचाई जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना के माध्यम से 19 करोड़ से ज्यादा गरीबों को सिर्फ एक रुपये महीने और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर सुरक्षा कवच से जोड़ा गया है। अब स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन के तहत शहरी आधारभूत ढांचे को नया स्वरूप दिया जा रहा है। देश के 11 बड़े शहरों में मेट्रो रेल का काम चल रहा है। नए एम्स, नए आईआईटी, नए आईआईएम आकार ले रहे हैं। उजाला योजना के तहत तीस करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब देशभर में वितरित हो चुके हैं। 3000 से ज्यादा जन औषधि केन्द्रों पर सस्ती दवाईयों की बिक्री, हृदय रोग में लगने वाले स्टेंट की कीमत में 85 प्रतिशत तक की कमी, नी-इम्प्लांट की कीमत पर नियंत्रण जैसे जनहितकारी कदम उठाए गए हैं। दोगुनी रफ्तार से सड़कों और रेल लाइन का विकास-निर्माण हो रहा है। पोर्ट विकसित किये जा रहे हैं। गैस पाइप लाइन बिछ रही है। मध्यम वर्ग के युवाओं के लिए स्किल इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, स्टॉर्ट अप इंडिया जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग, सब-वे, मेट्रो रेल, हवाई यात्राओं के मार्ग और सुविधाओं, जल मार्गों और आई मार्गों के उन्नयन पर जितना निवेश अभी किया जा रहा है, वह पहले कभी नहीं किया गया।
भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को सर्वाधिक परिश्रमी प्रधानमंत्री दिया है जो विश्व के सबसे लोकप्रिय और दूरदर्शी जननेता हैं। मोदी जी ने देश के सामने उज्जवल भारत का संकल्प रखा। नई कार्य संस्कृति विकसित की और अनेक सफल जन अभियानों को परिणाममूलक बना दिया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को भ्रष्टाचारविहीन, पारदर्शी, निर्णायक, लोकाभिमुख और कड़े फैसले लेने वाली सरकार दी है। लोगों को इस बात की अनुभूति है कि मोदी सरकार उनकी अपनी सरकार है। मोदी सरकार ने अपने हर फैसले में देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े एवं महिलाओं को साथ रख सबका साथ-सबका विकास की अवधारणा को चरितार्थ किया है और केन्द्र सरकार ने नीतियों में घात के माहौल से देश को बाहर निकालकर विकास की राह पर अग्रसर किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी और तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था है। महंगाई दर काबू में है, विदेशी मुद्रा भंडार रेकॉर्ड स्तर पर है। भारत के स्वर्णिम विकास के चार वर्ष में हुए कार्यो से देश की जनता गौरवान्वित है।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री शरद जैन, जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर, शिव पटेल, महापौर डॉ स्वाति गोडबोले, विधायक अंचल सोनकर, अशोक रोहाणी, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती नंदनी मरावी, सुशील तिवारी इंदु, प्रभात साहू, डॉ विनोद मिश्रा, अजय विश्नोई, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, श्रीमती मनोरमा पटेल, एस के मुदद्दीन उपस्थित थे।