जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
By Sameera, 9 July, 2018, 9:30

कुपवाड़ा।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ कल रात भर चली मुठभेड़ के बाद आज सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया गया। हालांकि , अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। कुपवाड़ा जिले के हंदवारा के जंगली इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कल देर रात इलाके को घेर लिया तथा तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई।