अमरीश पुरी के पोते करेंगे फिल्मों में डेब्यू, कर चुके हैं 90 प्ले

सालों तक बॉलीवुड फिल्मों के सबसे उम्दा विलेन के रूप में मशहूर रहे अमरीश पुरी के पोते अब स्क्रीन पर दस्तक देने जा रहे हैं. उनके पोते का नाम है वर्धन.
अमरीश पुरी के एक बेटे और एक बेटी हैं. बेटे राजीव पुरी भले ही फ़िल्मों में नहीं आए, लेकिन उनका पोता फ़िल्मों में आने की तैयारी 5 साल की उम्र से करता रहा है. वो अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है. उनका नाम हर्षवर्धन था, लेकिन एक हर्षवर्धन बॉलीवुड में पहले से ही मौजूद है, शायद इसीलिए उन्होंने अपना नाम वर्धन कर लिया.
वर्धन प्रोडूसर जयंतीलाल गड़ा की एक फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. ये एक रोमांटिक थ्रिलर होगी लेकिन फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं है. गड़ा ने इससे पहले ‘कहानी’ और ‘शिवाय’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
वर्धन कहते हैं, ''पहले मैं जयंती भाई की एक पीरियड ड्रामा से अपने करियर की शुरुआत करने वाला था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वो फिल्म फंस गई. फिर कुछ वक़्त बाद जयंती भाई ने मुझे इस रोमांटिक थ्रिलर की कहानी सुनाई जिसे सुनते ही मैंने हामी भर दी.''
ये फिल्म कुछ हद तक हॉलीवुड फिल्म ‘गॉन गर्ल्स’ जैसी फील देगी. वर्धन इस रोल के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं. संभवत: फिल्म सितंबर के महीने में फ्लोर पर आ जाएगी. अभी डायरेक्टर फिल्म की हीरोइन ढूंढने और दिल्ली, शिमला की रेकी करने में व्यस्त हैं.
वर्धन 90 से ज्यादा थिएटर प्ले कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया.