भारत पर जीत हासिल करेंगे : फिंच

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि भले ही उसकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए एकमात्र टी-10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है पर उनकी टीम भारत के खिलाफ सीरीज़ में जीत हासिल करेगी। फिंच ने कहा, ‘इस हार से भारत के खिलाफ हमारे प्रदर्शन या मनोबल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमें एक दिन का आराम मिल रहा है और फिर हम तरोताजा होकर भारत के खिलाफ उतरेंगे। मुझे भरोसा है कि मेरी टीम भारत के खिलाफ परिणामों को बदल देगी और जीत हासिल करेगी। वहीं इस मुकाबले के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने भी ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए कुछ टिप्स दिए। इसमें कहा है कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर अंकुश लगाना होगा। इसके अलावा उन्हें कोहली को किसी भी तरह से छेड़ने से बचना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज बुधवार से शुरु होगी।