राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (04 फरवरी 2019)

मेष - लाभ के अवसर बनेगे, रोजगार/व्यापर के लिए शुभ दिन है, सभी लेनदेन सफल होंगे।
सभी काम समय पर करें।
वृष - रोजगार के अवसर परिवर्तन के साथ मिलेगा,उन्नति होने के हर सम्भव अवसर मिलेंगे।
समुचित निर्णय लेना होगा।
मिथुन - बुजुर्गों की कृपा बरसेगी, मांगलिक कार्य तय होगे, शीघ्र शुभ विवाह सम्बन्धी सन्देश मिलेगा।बड़ो की बातों का सम्मान करें।
कर्क - विदेश यात्रा के योग है, शिक्षा हेतु मनोकुल अवसर भी मिलेंगे, सफल होगे।गणेश जी का पूजन करें।
सिंह - मामा पक्ष से धन सम्बन्धी सहायता मिलेगी, चला आ रहा बुरा समय समाप्त होगा, काम बनेगे।अभिमान और अडिगता से बचें।
कन्या - शारीरिक व्याधि आपको और परिजनों को पीड़ा होगी,विषक्त भोजन से घर- परिवार को कष्ट होगा।आहार की शुद्धता पर ध्यान दे।
तुला - आपके व्यवाहर से दुखी होकर परिजन आपसे नाराज रहेंगे, प्रकोप का सामना करना पड़ेगा, कष्ट होगा। प्रायश्चित करें।
वृश्चिक - हर कोई आपकी पीड़ा को देखकर दुखी होगा, सहानुभूति के पात्र बनोगे, झूठी आरोपों से बचेंगे। बुरे विचारों से बचें।
धनु - पारिवारिक परम्पराओं के निर्वहन से आत्मिक सुख मिलेंगा, माता-पिता का आशीष मिलेगा, सफल होगे। गंभीरता से दायित्व निर्वहन करें।
मकर - सच्चे मन से किये गए कार्यों का प्रतिफल मिलेंगा, अचानक आई विपदा से बचेगे, सहयोग मिलेंगा। अध्यात्मिक भाव कायम रखना होगा।
कुम्भ - आपके भोलेपन का फायदा दुसरे लोग उठायेगे, लेकिन आपको बहुत ही प्रसन्नता मिलेंगी, सुख मिलेगा। आपने स्वभाव पर कायम रहें।
मीन - पड़ोसियों से संबंधों में सुधर आएगा, आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा, समाज में इज्जत बढेगी। व्यवाहर में लचीलापन बनाये रखें।