उज्जैन के महाकाल मंदिर में जारी है फर्जीवाडा

भोपाल । देश के करोडों हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में फर्जीवाडा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले मंगलवार को अफसर की सतर्कता से भस्मारती के लिए बुकिंग से पहले ही बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। दरअसल एक युवक पूर्व पार्षद का लेटर पैड लेकर चार लोगों की अनुमति लेने पहुंचा। शंका हुई तो संबंधित को फोन लगाया, उन्होंने कहा कि मैंने किसी को लेटर पैड नहीं दिया है। पोल खुलते ही युवक भाग निकला। प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार मूलचंद जूनवाल मंगलवार को अपने कक्ष में भस्मारती की अनुमति जारी कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पूर्व पार्षद भगवान खांडेगर का लेटर पैड लेकर चार लोगों की अनुमति कराने पहुंचा। शंका होने पर जूनवाल ने खांडेगर को फोन लगाया।
इस पर पूर्व पार्षद ने कहा कि मैंने किसी को भी लेटर पैड नहीं दिया है। मैं कार्यालय आकर पता करता हूं। मंदिर आकर खांडेगर ने लेटर पैड पर हाथ से लिखे मोबाइल नंबर पर फोन लगाया और युवक से जानकारी ली। जवाब में युवक घबरा गया तथा किसी अन्य युवक से लेटर पैड लेने की बात कही। खांडेगर ने कहा कि लोग भस्मारती बुकिंग में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसमें मेरे नाम का उपयोग हुआ है। मामले में एफआईआर कराऊंगा। महाकाल मंदिर में एक निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा दर्शनार्थियों से रुपए लेने की शिकायत मिली थी। इस पर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी प्लाटून कमांडर रूबी यादव ने चेतावनी दी है। उन्होंने बताया संबंधित कर्मचारी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को उसे चेतावनी दी गई है, अगर पड़ताल में शिकायत सही पाई गई तो कार्रवाई होगी।मंगलवार को नायब तहसीलदार जूनवाल ने तीन चार लोगों को फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़ा है। उन्होंने बताया एक व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक का लेटर पैड लेकर आ गया था। पूछताछ में वह घबरा गया, उसकी अनुमति भी रोक दी गई है।