संदीप सिंह हॉकी विश्व कप सम्भावितों में शामिल

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के दूसरे संस्करण में शानदार प्रदर्शन करने वाले पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ संदीप सिंह को 31 मई से 15 जून के बीच द हेग में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए चुने गए भारतीय टीम के 33 सम्भावितों में जगह मिली है।
विश्व के सबसे अच्छे डैग फ्लिकरों में शामिल संदीप को बीते साल आयोजित एशिया कप से पहले राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था। संदीप ने एचआईएल-2 में जेपी पंजाब वॉरियर्स के लिए खेलते हुए कुल 11 गोल किए।
सम्भावितों का प्रशिक्षण शिविर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 9 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित होगा। सम्भावितों में शामिल खिलाड़ियों का चयन हाई परफॉर्मेंस निदेशक रोएलांट अल्टमंस, सरकारी ऑब्जर्बर हरबिंदर सिंह और मुख्य कोच टेरी वॉल्श की देखरेख किया गया है।
भारत को विश्व कप के लिए पूल-ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बेल्जियम, स्पेन और मलेशिया के साथ रखा गया है। भारत का पहला मैच बेल्जियम के साथ 31 मई को होगा और फिर इंग्लैंड के साथ 2 जून को होगा। इसके बाद भारत पांच जून को स्पेन, सात जून को मलेशिया और फिर नौ जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।