इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सभी 70 लीग मैच खत्म हो चुके हैं। प्लेआफ की चारों टीमों के नाम पर फैसला हो चुका है और अब क्वालीफायर और एलिमिनेटर के लिए टीमें कोलकाता पहुंची हैं। कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है।आइपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। ग्रुप स्टेज में टाप चार में रहने वाली टीमों को प्लेआफ में जगह मिली है। 24 मई को पहले स्थान पर रहने वाली गुजरात और दूसरे नंबर पर रही राजस्थान के बीच क्वालीफायर 1 का मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद 25 मई को तीसरे स्थान पर रही लखनऊ की टीम का मुकाबला एलिमिनेटर में चौथे नंबर की टीम बैंगलोर के साथ होगा। यह दोनों ही मुकाबले कोलकाता में ही होने हैं और यहां के बाद दोनों ही मैच की विजेता और क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम अहमदाबाद रवाना हो जाएगी।