गांधीनगर |  गुजरात के तीन दिवसीय दौरे आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वेरावल, धोराजी और बोटाद में चुनावी रैली को संबोधित किया| बोटाद से पीएम मोदी गांधीनगर स्थित गुजरात प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम पहुंचे| जहां गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटील और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब आधे घंटे तक बैठक की| भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने पुरानी कार्यकर्ता और कर्मचारियों से उनके परिवार के हालचाल जानें| कार्यालय मंत्री से भी बातचीत की और सबके भोजन इत्यादि व्यवस्था की जानकारी ली| गुजरात भाजपा मुख्यालय से प्रधानमंत्री राजभवन रवाना हो गए| पीएम मोदी आज गांधीनगर के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार को दोपहर 12 बजे सुरेन्द्रनगर में, दोपहर 2 बजे जंबुसर में और 4 बजे नवसारी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे| 22 नवंबर को एक दिन के विराम के बाद पीएम मोदी 23 नवंबर को मेहसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर में जनसभा करेंगे| 24 नवंबर को बनासकांठा के पालनपुर, गांधीनगर के दहेगाम, खेडा के मातर और बाद में अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे|