सिवनी ।   राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र वर्धा निवासी ड्रायवर सहित 2 लोगाें की घटनास्थल पर मौत हो गई।जबकि कार में सवार दो अन्य घायल है, जिनमें एक महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और एक पीएचडी कर रहा छात्र शामिल है। जानकारी के अनुसार दरभंगा (बिहार) में आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर चारों कार वाहन क्रमांक एमएच 15 डीएम 6763 से वापस महाराष्ट्र वर्धा लौट रहे थे। इसी दरम्यान जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 44 में लखनादौन से करीब 4 किमी पहले खैरेशिकारा गांव के नजदीक सामने जा रहे ट्रक क्र. एमएच 40 वाय 8090 से साइड लेने के प्रयास में ट्रक के पीछे जा घुसे।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचाया।वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा हैं। पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे तक कार में ड्राइवर का शव फसा रहा, जिसे कटर की मदद से कार के अगले हिस्से को काट कर निकाला जा सका। लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि, मृतकों की पहचान ड्रायवर मयूर पुत्र मोरेश्वर चंदनखेडे (25) संत ज्ञानेश्वर नगर वर्धा, प्रशांत पुत्र प्रकाश राव भगत (50) रामनगर वर्धा निवासी के रूप में हुई है।वहीं घायलों में महाराष्ट्र सतारा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संदीप पुत्र बड़गू पाटिल और विश्वविद्यालय में पीएचडी रहे पिंटू कुमार पुत्र बद्री नारायण यादव (38) वर्धा निवासी शामिल है।पुलिस के मुताबिक चारों कार्यालय स्टाफ के पिता के त्रयोदशी कार्यक्रम में होने कार से दरभंगा बिहार गए थे।

कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे: पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होकर चारों वापस वर्धा महाराष्ट्र लौट रहे थे।इसी दरम्यान तेज रफ्तार कार वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसे का शिकार हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही लखनादौन पुलिस मौके पर पहुंची।कार में फसे लोगाें को किसी तरह बाहर निकाला गया।हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया है।