खंभे पर चढ़ाया गया मजदूर, करंट लगने से मौत; कंपनी बोली – ‘हम नहीं जानते’, परिजनों में आक्रोश
शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम निवोदा में 11 केवी की लाइन पर फाल्ट सही करने पोल पर चढ़े एक प्रौढ़ व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद व्यक्ति का शव काफी देर तक पोल पर ही लटका रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लाइन बंद करवाकर जैसे-तैसे नीचे उतरवाया और उसे पीएम के लिए भेजा। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि कई साल से क्षेत्र के लाइनमैन उससे यह काम करवा रहे थे और चालू लाइन में ही प्रौढ व्यक्ति को बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। इधर बिजली कंपनी ने इस पूरे मामले में मृतक को पहचानने से ही इंकार कर दिया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लाइन का फाल्ट सही करने चला, हो गई मौत
बताया जाता है कि ग्राम बेहटा निवासी रमना शर्मा (55) पिछले कई साल से बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ बिजली के खंभों पर फॉल्ट सही करने का काम करता था। इस दौरान एक बिजली कर्मचारी रमना को फॉल्ट सही करने के लिए निवोदा रोड पर ले गया था। रमना को खंभे के ऊपर चढ़ाया गया और उसने जैसे ही काम शुरू किया तो उसे करंट लग गया और वह खंभे के ऊपर ही लटका रह गया।
खंभे से चिपकते ही छोड़कर भागे कर्मचारी
बताया जा रहा है कि घटना के बाद बिजली कंपनी का जो कर्मचारी था, वह मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद कोलारस टीआई रवि चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लाइन को बंद करवाकर जैसे-तैसे शव को नीचे उतरवाया। मृतक के परिजन ने मामले में संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बिजली कंपनी ने पहचानने से किया इनकार
टीआई रवि चौहान का कहना है कि परिजन ने बताया कि कई दिन से वह बिजली कंपनी के लोगों के साथ मिलकर काम कर रहा था। अभी मर्ग कायम कर लिया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी के प्रबंधक अशोक मंगल ने बताया कि उक्त युवक अपने ही मन से यह काम करता था। हमारा या हमारे किसी कर्मचारी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।


बिहार: नफरती हैं मोदी, वो लोगों को बांटना चाहते हैं… किशनगंज में PM पर राहुल गांधी का हमला
कांग्रेस का भी समर्थन करता RSS… मोहन भागवत ने स्पष्ट की राजनीति में संघ की भूमिका
500 से अधिक बार उड़ा हेलीकॉप्टर… बिहार चुनाव में ऐसा ताबड़तोड़ रहा NDA का प्रचार
चंद्रयान-3 से भी महंगा बिका ‘सरकारी कबाड़’, हुई 800 करोड़ की कमाई
सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों का IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
Ladli Behna Yojana: नवंबर में जारी होगी 30वीं किस्त, जानें कौन ले सकता है लाभ और कैसे करें आवेदन
MPPSC Results 2023: किसान की बेटी बनीं डिप्टी कलेक्टर, हासिल की 21वीं रैंक
PM Kisan e-KYC: 21वीं किस्त से पहले करें जरूरी अपडेट, वरना रुक सकती है 6,000 की सहायता राशि
रूस-अमेरिका टकराव: पुतिन के आदेश पर शुरू हुई परमाणु परीक्षण की तैयारी