शिवपुरी में सड़क पर पड़ी थी युवती की जली हुई लाश, स्कूली बच्चों ने देखी तो कांप उठे, जांच में जुटी पुलिस
शिवपुरी: जिले के भौंती थानांतर्गत सड़क किनारे पूरी तरह से जला हुआ एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह किसी युवती का है। शव की हालत देखने से लग रहा है कि इसे पेट्रोल डालकर जलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवा दिया है।
स्कूली छात्रों ने देखा शव
बताया जा रहा है कि गांव के कुछ छात्र जब स्कूल जा रहे थे, तभी उन्हें सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर ग्राम ढला और बम्हेरा के बीच सड़क किनारे कुछ जला हुआ पड़ा दिखा। उन्होंने पास जाकर देखा तो वह किसी इंसान का शव था। जब मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो वहां भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
युवती का है शव
प्रथम दृष्टया शव देखने में किसी पुरुष का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब शव की बारीकी से पड़ताल की तो वह शव किसी युवती का निकला। थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत के अनुसार मृतक की उम्र 15-16 साल लग रही है। हालांकि उसका शव पूरी तरह से जल चुका है, ऐसे में उसकी पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने बताया है कि घटना स्थल को मृतका की पहचान के लिए पुलिस जिले के आसपास के थानों सहित पड़ोस के जिलों में भी गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है।
हत्या कर लाश जलाकर फेंकने की शंका
शिवपुरी पुलिस का मानना है कि उक्त गुमशुदा युवतियों की जानकारी मिलने के उपरांत ही मृतक की पहचान हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने प्री-प्लान करके हत्या के उपरांत शव को यहां फेंककर आग लगाई है ताकि मृतक की पहचान न हो सके। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपित, युवती के शव को कहीं और से किसी वाहन में लेकर आए हैं और यहां फेंक कर उसे पेट्रोल से जला दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां से शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया। अब पीएम के बाद ही आगे की जांच होगी।


बिहार: नफरती हैं मोदी, वो लोगों को बांटना चाहते हैं… किशनगंज में PM पर राहुल गांधी का हमला
कांग्रेस का भी समर्थन करता RSS… मोहन भागवत ने स्पष्ट की राजनीति में संघ की भूमिका
500 से अधिक बार उड़ा हेलीकॉप्टर… बिहार चुनाव में ऐसा ताबड़तोड़ रहा NDA का प्रचार
चंद्रयान-3 से भी महंगा बिका ‘सरकारी कबाड़’, हुई 800 करोड़ की कमाई
सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों का IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
Ladli Behna Yojana: नवंबर में जारी होगी 30वीं किस्त, जानें कौन ले सकता है लाभ और कैसे करें आवेदन
MPPSC Results 2023: किसान की बेटी बनीं डिप्टी कलेक्टर, हासिल की 21वीं रैंक
PM Kisan e-KYC: 21वीं किस्त से पहले करें जरूरी अपडेट, वरना रुक सकती है 6,000 की सहायता राशि
रूस-अमेरिका टकराव: पुतिन के आदेश पर शुरू हुई परमाणु परीक्षण की तैयारी