भोपाल ।  मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को भोपाल में चुनावी शंखनाद करेंगे। भेल दशहरा मैदान में सभा होगी, इसमें प्रदेशभर से पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, विधायक भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश के प्रभारी मुकेश गोयल भी उपस्थित रहेंगे।

दोपहर 12 बजे से भेल की तरफ जाने से बचें, परिवर्तित रहेगा यातायात

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को भेल दशहरा मैदान के आसपास चारों ओर दोपहर 12 बजे से यातायात का दबाव रहेगा। इससे बचने के लिए यातायात पुलिस ने सुगम आवागमन मार्ग की व्यवस्था की है। इसके लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि गोविंदपुरा मोड़ से अन्ना नगर तिराहा, कैरियर कालेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर-6, महात्मा गांधी चौराहा, सिक्योरिटी लाइन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा। अत: इन मार्गों पर आवागमन करने से बचें एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे ये वाहन

सभी प्रकार के लोक परिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से अन्नानगर तिराहा, कैरियर कालेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर-6, महात्मा गांधी चौराहा, सिक्योरिटी लाइन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

- महात्मा गांधी चौराहे से कैरियर कालेज की ओर आने वाला यातायात गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आइएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा।

- चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहे की ओर जाने वाला यातायात सांची डेयरी कट पाइंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर-6, बरखेड़ा मार्केट महात्मा गांधी चौराहे की ओर से जा सकेगा।

- आइटीआइ तिराहे से कैरियर कालेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्योरिटी लाइन चौराहे से सावंतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा।
आइएसबीटी और हलालपुर बस स्टैंड से आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।