मुंबई ।  महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘‘भारत जोड़ो'' यात्रा में अभिनेता-अभिनेत्रियों को उनके साथ चलने के लिए भुगतान किया जा रहा है। यद्यपि कांग्रेस ने इसे यात्रा को बदनाम करने के लिए इसे ‘‘दुर्भावनापूर्ण प्रचार'' बताते हुए खारिज कर दिया। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने सोमवार को एक मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया, जिसमें बिना किसी का नाम लिए टिप्पणी की गई, ‘‘ये पप्पू कभी पास नहीं होगा।''
नितेश ने ट्वीट किया, ‘‘तो राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह पहले से प्रबंधित है। यह इस बात का सबूत है कि कैसे अभिनेता-अभिनेत्रियों को उनके साथ आने और चलने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। सब गोलमाल है भाई।'' भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ‘‘पेड पीआर'' का आरोप लगाया। उन्होंने एक ट्वीट में सवाल किया, ‘‘एक नेता के रूप में राहुल गांधी की साख को नवीनीकृत करने के अलावा, उनकी यात्रा का जो हासिल है। उसने उनके चारों ओर एक स्व-सेवारत मंडली के उदय को सक्षम बनाया है, जो इस तरह के भुगतान किए गए पीआर (जनसम्पर्क) से अधिक नुकसान कर रहा है। लेकिन ये कौन लोग हैं जो चंद पैसों के लिए भी राहुल के साथ जुड़ने को तैयार हैं?''
नितेश के ट्वीट और दावों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन सावंत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ट्वीट यात्रा को बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘फर्जी व्हाट्सएप फोटो को सबूत के रूप में दिखाया जा रहा है। कोई नाम नहीं, कोई नंबर नहीं। कांग्रेस नहीं, यह भाजपा है जो कृत्रिम समर्थन दिखाने के लिए हस्तियों पर दबाव बनाने का काम करती है।''