छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बघेल रविवार को नोएडा के कई गांवों व सेक्टरों में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-113 में बघेल को नामजद करते हुए पांच से अधिक अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पंखुड़ी पाठक के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार करने आए थे। वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे। इसी क्रम में वह सोरखा सहित अन्य गांवों व सेक्टरों में गए थे। नोएडा विधानसभा के रिटर्निंग अफसर ने कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस से शिकायत की है कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन बघेल कई स्थानों पर पांच व्यक्तियों से अधिक के साथ घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे थे।

यह कोविड व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खिलाफ आदर्श आचार संहिता, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने व महामारी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि रिटर्निंग अफसर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस के बढ़ते जनाधार का डर दिखने लगा है। सीएम छत्तीसगढ़ के साथ वह खुद पार्टी के तीन अन्य लोगों के साथ थीं। जब कोई लोकप्रिय मुख्यमंत्री आएगा तो लोग मिलने आ ही जाते हैं। पुलिस की नाकामी है जो वहां पर भीड़ जुटने दी गई। कांग्रेस मजबूती से नोएडा में चुनाव लड़ रही है। हम एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं।