नई दिल्ली । भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने व्यापार एवं निवेश समझौतों को लेकर जारी वार्ता में हुई प्रगति का मंगलवार को संतोष जाहिर कर समय पर बातचीत पूरा होने की उम्मीद बताई। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत-यूरोपीय संघ विदेश नीति एवं सुरक्षा विचार विमर्श के नौंवे दौर की वार्ता 22 नवंबर को नई दिल्ली में हुई। बैठक की सह अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा और यूरोपीय विदेश कार्य सेवा के राजनीतिक मामलों के उप महासचिव इनरिक मोरा ने की। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों में हुई प्रगति एवं राजनीतिक गति मिलने की बात स्वीकार की। इसकी शुरूआत जुलाई 2020 में 15वीं भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक के दौरान हुई थी और मई 2021 में भारत एवं यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठकों के बाद इस और मजबूती मिली। दोनों पक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद सहित द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूण आयामों की समीक्षा की ।
भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की थी। लियेन के अप्रैल 2022 में रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थे। बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने व्यापार एवं निवेश समझौतों को लेकर जारी वार्ता में हुई प्रगति का स्वागत किया, जो मई 2021 में नेताओं के बीच हुई बैठक में किये गए फैसलों के तर्ज पर चल रही है।