स्मार्ट सिटी इंदौर के विकास के लिए शहर को 24 घंटे खुला रखने पर काम चल रहा है, वहीं अब शहर का प्रसिद्ध सराफा बाजार हफ्ते में सातों दिन खुला रखने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सराफा एसोसिएशन की बैठक हुई थी, जिसमें कई व्यापारी शामिल हुए थे। इसी में यह निर्णय लिया गया कि शहर का सराफा बाजार अब हफ्ते में सातों दिन खुला रखा जाएगा। इससे व्यापारियों को तो फायदा होगा ही, शहर के लोगों को भी खरीदारी में आसानी होगी। 

शहर के पुराने लोगों ने बताया कि सराफा बाजार का इतिहास करीब 150 सालों का है। पहले यहां की दुकानें गुरुवार को बंद रखी जाती थीं। 1987 से हर रविवार दुकानें बंद रखी जाती थीं, पर अब यह परंपरा इसी रविवार यानी 11 सितंबर से बदल जाएगी। अब रविवार को भी बाजार की रौनक बनी रहेगी। रविवार से बाजार में 100 से ज्यादा दुकानें खुलने लगेंगी। आगे बुलियन कारोबारी और थोक कारखाने भी इस दिन खुलेंगे। बाजार में कुल 800 दुकानें हैं।देशभर में मशहूर सराफा चौपाटी को यह निर्णय प्रभावित करेगा। रविवार को खानपान की दुकानें शाम से ही लगने लगती थीं, जब दुकानें खुली रहेंगी तो ये बाजार भी रात में ही शुरू हो सकेगा। संभावना जताई जा रही है कि सराफा चौपाटी का समय भी आगे बढ़ाया जाए। रातभर इसे भी खुला रखने पर चर्चा की जा सकती है।