भोपाल । राजधानी भोपाल में 25 और 30 नवंबर को मीट दुकानें बंद रहेंगी। जयंती के चलते नगर निगम ने दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। बावजूद किसी ने बेचा तो दुकानों के लाइसेंस कैंसिल होंगे। इस संबंध में नगर निगम ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए। जानकारी के अनुसार, संत श्री टीएल वासवानी जी के 143वें जन्मदिवस अंतर्राष्ट्रीय निरामिस आहार/पशु अधिकारी दिवस पर शुक्रवार, 25 नवंबर को संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में मीट दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार बुधवार, 30 नवंबर को संत श्री जिन तरण-तारण जयंती के अवसर पर संपूर्ण भोपाल शहर में मांस विक्रय की दुकानें बंद रखी जाएगी। उक्त दिनों में संबंधित क्षेत्रों में यदि कोई भी मीट बेचते पाया गया तो उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए नियमानुसार पुलिस कार्रवाई की जाएगी।