छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण को लेकर दुर्ग जिले में फिर से एहतियात बरतने जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। यहां शुक्रवार को एक कोविड पॉजिटिव मिलने के साथ ही 4 सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग टेस्ट के लिए ओडिसा लैब भेजे गए हैं। दुर्ग कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड वैक्सीनेशन और टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस मिलना अभी भी बंद नहीं हो रहे हैं। वर्तमान में राज्य में 7 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है। वहीं दुर्ग जिले में एक एक्टिव केस मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल कोरोना को लेकर जिले में किसी प्रकार का कोई संकट न होने की बात कही है। कलेक्टर दुर्ग ने कहा कि फिलहाल कोरोना गाइड लाइन को लेकर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है, लेकिन लोग अभी से इसे लेकर एहतियात बरतें। कलेक्टर ने जिले में टीकाकरण और टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। पिछले कोरोना काल को देखा जाए तो दुर्ग जिला काफी सेंसटिव रहा है। यहां तेजी से एक्टिव केस बढ़े और मौते भी हुई थीं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।