तिमाही नतीजे शानदार! SBI का प्रॉफिट 10% ऊपर, अदाणी एंटरप्राइजेस ने तोड़ी रिकॉर्ड की दीवार
व्यापार: भारत के सबसे बड़े सरकारी ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को अपने तिमाही आंकड़े जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका एकल शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 10% बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 18,331 करोड़ रुपये था।
एसबीआई का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) बाजार अनुमान से 17,387 करोड़ रुपये अधिक रहा। ब्रोकरेज फर्मों ने एसबीआई के दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 17% तक की गिरावट का अनुमान लगाया था। अनुमानों में कहा गया कि कंपनी का मुनाफा 17,700 करोड़ रुपये से 18,800 रुपये के बीच रह सकती है।
वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) साल-दर-साल 3.3% बढ़कर 42,984 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह 41,620 करोड़ रुपये थी। ऋणदाता ने समीक्षाधीन तिमाही में 1,19,654 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 1,13,871 करोड़ रुपये से 5% अधिक है।
अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 84% बढ़ा
अदाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को बताया कि दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 84% बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,742 करोड़ रुपये था। कइस तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 21,249 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 22,608 करोड़ रुपये से 6% कम है। इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 25,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दी है।


बिहार: नफरती हैं मोदी, वो लोगों को बांटना चाहते हैं… किशनगंज में PM पर राहुल गांधी का हमला
कांग्रेस का भी समर्थन करता RSS… मोहन भागवत ने स्पष्ट की राजनीति में संघ की भूमिका
500 से अधिक बार उड़ा हेलीकॉप्टर… बिहार चुनाव में ऐसा ताबड़तोड़ रहा NDA का प्रचार
चंद्रयान-3 से भी महंगा बिका ‘सरकारी कबाड़’, हुई 800 करोड़ की कमाई
सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों का IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
Ladli Behna Yojana: नवंबर में जारी होगी 30वीं किस्त, जानें कौन ले सकता है लाभ और कैसे करें आवेदन
MPPSC Results 2023: किसान की बेटी बनीं डिप्टी कलेक्टर, हासिल की 21वीं रैंक
PM Kisan e-KYC: 21वीं किस्त से पहले करें जरूरी अपडेट, वरना रुक सकती है 6,000 की सहायता राशि
रूस-अमेरिका टकराव: पुतिन के आदेश पर शुरू हुई परमाणु परीक्षण की तैयारी