मुरैना ।   सड़क पर अचानक आई महिला को बचाने के फेर में स्कूल बैन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। स्कूल वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद वह पलट गई। हादसे में ड्राइवर के अलावा 14 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। दिल दहला देने वाला यह हादसा गुुरुवार की सुबह 8 बजे बागचीनी चौखट्ठा और बरौली गांव के बीच दुपट तिवरिया के पास हुआ है। दरअसल बागचीनी चौखट्टा के पास चलने वाले पाप्यूलर पब्लिक स्कूल में आसपास के कई गांवों के बच्चे आते हैं। गुरुवार की सुबह 8 बजे नहारदौकी और बरौगी गांव के 19 बच्चों को लेकर स्कूल की वैन (टाटा मैजिक) बागचीनी चौखट्ठा की ओर आ रही थी। दुपट तिवरिया के पास सड़क पर एक महिला आ गई और सामने से आ रही स्कूल वैन को देखकर वह बीच सड़क पर ही खड़ी रह गई। यह देख वैन का ड्राइवर राहुल शर्मा हकबका गया और गाड़ी से संतुलन खो बैठा। महिला को बचाने के लिए गाड़ी को जैसे ही सड़क से उतारा, तभी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली में स्कूल वैन जा घुसी। ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद वैन पलट गई। जिसमें घायल हुए 14 बच्चों को एंबुलेंस व पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से तीन बच्चों का हालत गंभीर बताई गई है।

6 सीटर मैजिक में थे 19 बच्चे

स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाली यह टाटा मैजिक छह सवारी बैठाने की क्षमता वाली है, लेकिन स्कूल व वैन संचालक के लालच के कारण टाटा मैजिक में हर रोज 19 से 20 बच्चे बैठाए जाते थे। गुरुवार को हादसे के समय भी मैजिक में 19 बच्चे बैठे हुए थे। ड्राइवर के पास वाली सीट पर जहां एक सवारी की जगह होती है, वहां चार बच्चे बैठाए गए थे, इन्हीं में से तीन बच्चे हादसे में ज्यादा घायल हुए हैं। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल वैन के ड्राइवर राहुल शर्मा को भी बुरी तरह पीटा और बागचीनी पुलिस के हवाले कर दिया। घायल हुए बच्चों ने बताया कि ड्राइवर राहुल शर्मा भी घायल हो गया, इसके बाद भी ग्रामीणों ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा।