भोपाल ।   इसी वर्ष सात फरवरी को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने 12 परीक्षाएं रद कर दी हैं। इन परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया है। इनकी लिखित परीक्षा या साक्षात्कार अगस्त 2022 से फरवरी 2023 के बीच हुआ था। अभी इन परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं हुए थे। अब नए सिरे यह परीक्षाएं कराई जाएंगी। बता दें ग्वालियर में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पेपर लीक के मामले में कुछ दलाओं को पकड़ा था। उन्हें पूछताछ में बताया था कि उन्हें प्रश्न पत्र परीक्षा कराने वाली एमईएल कंपनी के तीन कर्मचारियों ने उपलब्ध कराया था, जबकि एनएचएम ने यह जिम्मेदारी स्ट्रैटजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस (सैम्स) को दी थी। सैम्स ने दूसरी कंपनियों को कुछ काम बांट दिया था। गड़बड़ी सामने आने के बाद एनएचएम ने 23 फरवरी को सैम्स का अनुबंध समाप्त कर उसे तीन वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया था।

इन परीक्षाओं को रद किया गया
परीक्षा का नाम ---- लिखित परीक्षा या साक्षात्कार की तारीख

संविदा स्टाफ नर्स (अर्बन एचडब्ल्यूसी)- तीन अगस्त 2022
संविदा फार्मासिस्ट (अर्बन एचडब्ल्यूसी)- चार अगस्त 2022
सलाहकार किशोर स्वास्थ्य - 10 जनवरी 2023
कीट संग्राहक - 10 जनवरी 2023
सलाहकार-सीपीएचसी - 10 जनवरी 2023
सलाहकार कम्यूनिटी मानिटरिंग - 11 जनवरी 2023
सलाहकार आइटी, आइआरटीएस-- 11 जनवरी 2023
संविदा एएनएम - 21 जनवरी 2023
संविदा सब इंजीनियर- 21 जनवरी 2023
संविदा जिला डाटा मैनेजर - 21 जनवरी 2023
संविदा माइक्रोबायोलाजिस्ट - 21 जनवरी 2023
संविदा रिहेबिलिटेशन वर्कर - सात फरवरी 2023