सागर।   शहर में मोतीनगर से धर्मश्री कछुआ चाल तक बन रहे सड़क मार्ग पर शनिवार को सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां करीब एक दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर नाली में धंस गई। एक पहिया नाले में धंसते ही बस तिरछी हो गई। इससे बस के भीतर बैठे बच्‍चों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्‍चों को तुरंत बस से उतारा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में बच्‍चों या किसी अन्‍य को कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर बच्‍चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुए इस हादसे के बाद अभिभावक में काफी रोष नजर आया। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन चालक शॉर्टकट के चक्कर में यहां निर्माणाधीन सड़क के बाजू से बस निकालने का प्रयास कर रहा था और इस दौरान बस का अगला पहिया फसल कर नाले में जा धंसा। नाराज अभिभावकों ने ड्राइवर की पिटाई भी कर दी।जानकारी के अनुसार कैंब्रिज स्कूल के बच्चों को लेकर बस मोती नगर से धर्मश्री की ओर जा रही थी। सड़क निर्माण कार्य के कारण रास्ता बंद था, लेकिन ड्राइवर साइड से निकालने का प्रयास करने लगा, जिस वजह से बस का पहिया गिट्टी से फिसल गया और नाली में जा फंसा। यह देख स्थानीय लोग मदद को दौड़े और डरे-सहमे बच्चों को बस से बाहर निकाला।

लंबे समय से चल रहा सड़क का निर्माण कार्य

उल्लेखनीय है कि करीब एक साल से अधिक समय से सड़क जर्जर हालत में है और ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण मैं काफी लापरवाही दिखाई जा रही है जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई राहगीर यहां प्रतिदिन फिसल गया घायल हो रहे हैं तो वही अब तक दर्जनों वाहन सड़क में फसकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। आलम यह है कि विधायक शैलेंद्र जैन के घर की ओर जाने वाला रास्ता भी लंबे समय से बदहाल है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा कोई सख्‍ती नहीं दिखाई जा रही है। नेताओं के कृपापात्र ठेकेदार पर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक कोई जुर्माना कार्रवाई नहीं की गई है। इतना ही नहीं, इसी रास्ते पर ही जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सतीश जैन का निवास है, लेकिन हैरानी है कि विपक्ष द्वारा भी इस पूरे मामले में चुप्पी साध ली गई है।