सतना ।  सतना में तेज गरज चमक के साथ दोपहर को बारिश हुई। इस दौरान ग्राम पतौरा में आकाश से गिरी बिजली की चपेट में आकर तीन श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो युवतियां और एक युवक है। घटना जिले के नागौद थाना की पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पतौरा की शनिवार दोपहर की है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है और पूरा गांव शोक की लहर में डूबा हुआ है। बताया जा रहा है कि रमाकांत द्विवेदी के खेत में श्रमिक धान का रोपा लगा रहे थे। तभी श्रमिक पास में ही कैथे के पेंड के नीचे खाना खाने आकर बैठ गए। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। जिसमें 18 वर्षीय राजकरण कुशवाहा पिता सुरेश कुशवाहा, 19 वर्षीय अंजना उर्फ अंजू पिता गनपत यादव और एक 17 साल की प्राची यादव पिता रामनिवास यादव की मौत हो गई। जबकि इस हादसे राजकरण की बहन 19 वर्षीय कल्पना कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल सतना में चल रहा है। हादसे के बाद सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। सभी पतौरा गांव के ककरहा टोला के निवासी हैं।

पेड़ में बैठे जीव और पक्षी भी मरे

आकाशीय बिजली जैसे ही पेड़ में गिरी तो पेड़ के नीचे बैठे श्रमिकों के साथ-साथ पेड़ में बैठे तोते और पेड़ में चिपकी छिपकली तक मर गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि खेत में अन्य लोगों की चीखें निकल गई। इस दर्द विदारक घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। वहीं मृतकों के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसके बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। एक साथ गांव के तीन जवान युवक और युवतियों की मौत ने गांव वालों को झगझोर कर रख दिया है।