अमेरिका में साल के लगातार दूसरे क्वार्टर में जीडीपी नीचे गिरा है। अमेरिका की रियल GDP  में साल 2022 के दूसरे क्वार्टर अप्रैल से जून महीने में 0.9% की वार्षिक दर से गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका की जीडीपी में लगातार दूसरे क्वार्टर में दर्ज की गई यह गिरावट तकनीकी रूप से मंदी की इशारा करते हैं।अमेरिकी ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस की डेटा के अनुसार इससे पहले साल 2022 के जनवरी से मार्च के क्वार्टर में अमेरिका की जीडीपी में 1.6% प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।रियल जीडीपी में लगातार दो क्वार्टर में गिरावट दिखने पर ऐसी परिस्थिति को तकनीकी रूप से मंदी की श्रेणी में रखा जाता है।