WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को पहले से और मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर लेकर आई है। वॉट्सऐप एक इन नए फीचर्स में इमोजी रिएक्शन्स  वॉट्सऐप ग्रुप लिमिट  और वॉट्सऐप फाइल साइज शामिल हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं कंपनी के इन नए फीचर्स में क्या कुछ है खास और कैसे ये आपके वॉट्सऐप यूज करने के एक्सपीरियंस को बदलने वाले हैं।वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का है। इस फीचर के आने से यूजर ग्रुप में 512 मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं। इस फीचर के आने से पहले तक ग्रुप में ऐड किए जाने वाले मेंबर्स की संख्या 256 तक थी। इस फीचर को iOS प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह जल्द ही ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा।

वॉट्सऐप नए अपडेट में यूजर्स को 2जीबी साइज तक की फाइल को शेयर करने का ऑप्शन देने वाला है। इस फीचर पर कंपनी काफी टाइम से काम कर रही थी। कंपनी इस फीचर को जल्द रोलआउट करेगी। इस फीचर के आने के बाद यूजर अपनी फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ हाई-रेजॉलूशन वाले फोटो-वीडियो आसानी से शेयर कर पाएंगे।