रुपया फिर से 68 के पार, 33 पैसे की जोरदार गिरावट
By Sameera, 27 December, 2016, 19:02

नर्ई दिल्लीः रुपए में आज जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया 0.5 फीसदी टूट गया है। यही नहीं 1 डॉलर की कीमत फिर से 68 रुपए के पार निकल गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 68.07 पर बंद हुआ है।
रुपए की शुरूआत भी आज निराश करने वाली ही रही थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 67.84 पर खुला था। वहीं, सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 67.74 पर बंद हुआ था।