'रैंबो' की रीमेक पर इस हॉलीवुड एक्टर की नजर, टाइगर श्रॉफ होंगे हीरो

दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन को उम्मीद है कि लोकप्रिय हॉलीवुड फ़िल्म 'रैंबो' की हिंदी रीमेक में फ़िल्म के किरदार रैंबो को सही तरीके से दर्शाया जाएगा.
हॉलीवुड की इस फ़िल्म में काम कर चुके अभिनेता ने शुक्रवार रात को इंस्टाग्राम पर 'रैंबो' का एक पोस्टर साझा किया, जो डेविड मॉरेल के उपन्यास 'फर्स्ट ब्लड' पर आधारित फिल्म श्रृंखला है.
स्टैलॉन ने इसके कैप्शन में लिखा, "मैंने हाल में पढ़ा कि वे भारत में 'रैंबो' की रीमेक बना रहे हैं! शानदार किरदार. उम्मीद करता हूं वे किरदार को सही तरीके से पेश करेंगे."
'रैंबो' श्रृंखला की पहली फ़िल्म 'फर्स्ट ब्लड' (1982) थी, जिसने दुनियाभर में 12.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. इस श्रृंखला की फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है, 2008 में रिलीज हुई इसी श्रृंखला की पिछली फिल्म ने दुनियाभर में 11.3 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.
एक ऑनलाइन वेबपोर्टल के मुताबिक, फ़िल्म के रीमेक में टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार में होंगे, जबकि इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे.