कॉमनवेल्थ गेम्स: ‘शर्मनाक’ समापन समारोह के लिए आयोजन समिति ने माफी मांगी

कैनबरा कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति ने रविवार को हुए समापन समारोह में ऐथलीटों को न दिखाए जाने की गलती के लिए माफी मांगी है। समापन समारोह के शुरू होने से पहले ही ऐथलीट और ध्वजवाहकों ने मार्च करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें टेलिविजन पर नहीं देखा जा सका। कैरारा स्टेडियम में आए दर्शक एथलीटों को मार्च करते हुए देख सकते थे, लेकिन टेलिविजन के जरिए इस समारोह को देख रहे दर्शक इन एथलीटों को नहीं देख पाए।
समारोह के दौरान जब भाषण चल रहा था, तब कई ऐथलीटों को स्टेडियम से जाते हुए देखा जा रहा था। इस समापन समारोह का ऑस्ट्रेलिया के प्रसारणकर्ताओं, चैनल सेवेन ने भी आलोचना की है। कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता योहाना ग्रिग्स ने लाइव कवरेज के दौरान कहा कि वह इस फैसले से काफी हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘वह इस परंपरा को तोड़ रहे थे, जो बहुत महत्वपूर्ण था और राष्ट्रमंडल खेलों का अहम एहसास था। दुर्भाग्य से समापन समारोह में आयोजन समिति, मेजबान और प्रसारणकर्ता इसे सही से नहीं आयोजित कर पाए।’
कॉमनवेल्थ गेम्स के चेयरमैन पीटर बीटी ने सोमवार को कहा कि आयोजकों ने एथलीटों को टेलिविजन प्रसारण में न दिखाते हुए समारोह से पहले दिखाकर गलती की है। बीटी ने निराशा जताई कि घर से टेलिविजन के जरिए इस समारोह को देख रहे लोग एथलीटों को नहीं देख पाए। लोगों का गुस्सा होना जायज है। भाषण काफी लंबे और बड़े थे।
ऐथलीट भी समापन समारोह में हुई उनकी अनदेखी से काफी नाराज हैं। ऑस्ट्रेलिया बास्केटबॉल टीम के सदस्य एंगस ब्रैंडेट ने कहा कि इस अनदेखी से पूरी ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल टीम निराश है।