टीम इंडिया में पहुंचा आगरा का दीपक, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा टी-20 सीरीज

आगरा के दीपक चाहर को इंग्लैंड में होने वाले टी-20 में टीम इंडिया में जगह दी गई है। बुमराह के चोटिल होने के बाद ये निर्णय लिया गया। इस समय दीपक इंडिया ए की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को विजयी बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दीपक चाहर को टी- 20 टीम में चुने जाने के बाद ताजनगरी में उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दीपक चाहर ने 12 मैचों में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए चुना। दीपक चाहर ने यहां भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में सात विकेट अपने नाम किए हैं।
हालांकि त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल अभी दो जुलाई को होना है, जिसमें भारत ए को इंग्लैंड ए के साथ खेलना है। इस अहम मुकाबले से पहले ही उन्हें अपने प्रदर्शन का शानदार इनाम मिला और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए चुन लिया गया। आईपीएल के अलावा रणजी में भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दीपक के कोच व पिता लोकेन्द्र चाहर ने बताया कि दीपक गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करता है। रणजी में पिछले सत्र में विरोधी टीम के बल्ले से छक्के छुड़ा दिए।