प्ले स्कूल जाने लगे हैं तैमूर, नई दोस्त के साथ फोटो Viral

तैमूर अब प्ले स्कूल में बाहर की दुनिया देख रहे हैं. साथ ही वे रोज अपने नए फ्रेंड भी बना रहे हैं. तैमूर की एक नई फोटो सामने आई, जिसमें वे प्ले स्कूल में अपनी एक क्लासमेट के साथ दिख रहे हैं.
तैमूर ने हाल ही में अपना प्ले स्कूल चेंज किया है. अब वे नई जगह पर नए दोस्त बना रहे हैं.
तैमूर अली खान यानf छोटे नवाब किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. आजकल वे अपने पापा सैफ अली खान से क्रिकेट खेलना भी सीख रहे हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि एक तरफ सैफ जहां अपना ज्यादा वक्त तैमूर के दुलार और देख-रेख में बिताते हैं तो वहीं दूसरी तरफ आजकल वो अपने पिता से क्रिकेट खेलना भी सीख रहे हैं.
इससे पहले कि तैमूर चीजों को लेकर अपनी पसंद खुद निर्धारित करें पापा सैफ उन्हें क्रिकेट से परिचित करा देना चाहते हैं.
सैफ के पिता और तैमूर के दादा जी नवाब पटौदी अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और एक शानदार खिलाड़ी भी थे.