भोपाल ।  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अमले की नाकामी के चलते गरीबों को अनान की कालाबाजारी जमकर चल रही है, लेकिन कालाबाजारियों तक प्रशासन हाथ कम ही पहूंच पाते हैं। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्री राशन देने की योजना की आड कई सेल्समैन और समिति मिलकर इस गडबडझाले को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश के जबलपुर शहर में ऐसा मामला प्रकाश में आया है। भेड़ाघाट चौराहे के पास किराए के एक मकान में राशन दुकान के गेहूं और चावल की भरी बोरियां (कट्टियां) मिलीं। ये कट्टियां भेड़ाघाट के ही बिलहा सोसायटी की बताई जा रही हैं। अनाज का यह भंडारण कालाबाजारी के लिए किया गया बताया जा रहा है। इस गड़बड़झाले को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। मामला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित रहा, इसलिए इसकी सूचना तत्काल खाद्य विभाग के अफसरों को दे दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बरामद खाद्यान्न को वेयरहाउस में जमा कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट चौराहे पर स्थित पुरानी शराब दुकान के पीछे क्राइम ब्रांच की टीम ने लखन पटैल के मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान वहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन दुकानों को जारी किया जाने वाला गेहूं और चावल पाया गया। इसकी सूचना खाद्य विभाग को दे दी गई। जिसकी टीम ने मौके पर पहुंचकर 150 कट्टी गेहूं और 30 कट्टी चावल जब्त किया। बताया जाता है कि यह खाद्यान्न बिलहा सोसायटी का है। बरामद की गई सभी कट्टियों में सरकारी खाद्यान्न का टैग लगा हुआ है। इसके अलावा मौके से करीब 200 खाली बोरियां भी बरामद की गई हैं। ये बोरियां भी पीडीएस के गेहूं की हैं। खाद्य विभाग के अफसरों ने खाद्यान्न जब्त कर वेयरहाऊस में जमा करवा दिया है। उसकी ओर से पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच कराई जा रही है। बताया जाता है कि बिलहा सोसायटी में सेल्समैन विनोद पटैल है, लेकिन उसने दुकान का पूरा काम गांव के ही किसी अजय मिश्रा को दे रखा है। अजय ने भी अपने साथ सहयोगी के रूप में पवन दुबे नामक युवक को लगा रखा है। जिस जगह खाद्यान्न बरामद किया गया, वहां खाद्यान्न पवन दुबे ने ही रखवाया था। बताया जाता है कि इस जगह से पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी लंबे समय से चल रही थी, लेकिन कोई जिम्मेदार गौर नहीं फरमा रहा था। क्राइम ब्रांच की दबिश के बाद यह मामला उजागर हो गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय अग्रवाल सहित भावना तिवारी, आभा मिश्रा, सुचिता दुबे, रूद्र प्रताप पटैल सहित क्राइम ब्रांच के धनंजय सिंह, विजेंद्र सिंह कसाना और मोहित उपाध्याय मौजूद रहे। इस बारे में जिला आपूर्ति अधिकारी नुज़हत बकाई का कहना है कि भेड़ाघाट चौराहे के पास एक मकान में अवैध रूप से रखा गया पीडीएस का गेहूं और चावल बरामद किया गया है। दुकान के स्टाक और वितरण की जांच जेएफओ आभा मिश्रा से कराई जा रही है। जैसे ही जांच-प्रतिवेदन प्राप्त होगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी।