नई दिल्ली । अगले माह चार और पांच मार्च को डेनमार्क के खिलाफ होने वाले डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गयी है। भारतीय टीम इस मुकाबले में उतरने के साथ ही फरवरी 2019 के बाद पहली बार घरेलू धरती पर कोई डेविस कप मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम का चयन अखिल भारतीय टेनिस संघ की पेशेवर चयन समिति की बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता नंदन बल ने की। रोहित राजपाल को टीम का कप्तान और जीशान अली को टीम का कोच बनाया गया है। टीम 23 फरवरी को अभ्यास के लिए दिल्ली में एकत्र होगी। खिलाड़ियों की उपलब्धता और प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। भारत और डेनमार्क की टीमों के बीचडेविस कप में केवल दो बार मुकाबला हुआ है। साल 1927 में कोपनहेगन में डेनमार्क ने भारत को 5-0 से हराया जबकि सितंबर 1984 में भारत ने उसे पराजित किया था। 
टीम में शामिल खिलाड़ी : रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन, युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण, साकेत मिनेनी (रिज़र्व), दिग्विजय प्रताप सिंह (रिजर्व)