मुम्बई । शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे को लगातार लग रहे झटकों के बीच अब ठाणे नगर निगम टीएमसी पर से भी उनका कब्जा खत्म हो गया है। ठाणे नगर निगम के शिवसेना के 66 पार्षद एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इन सभी 66 बागी पार्षदों ने बुधवार देर रात महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। शिवसेना के 67 पार्षदों में से 66 के दल-बदल करने के साथ ही उद्धव ठाकरे का ठाणे नगर निगम (टीएमसी) पर से नियंत्रण खत्म हो गया है। महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम के बाद ठाणे नगर निगम सबसे महत्वपूर्ण नागरिक निकाय है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिससे महाराष्ट्र में तीन-दलों की महा विकास अघाड़ी सरकार 29 जून को गिर गई। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के एक दिन बाद शिवसेना के 40 बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। बहरहाल इसके बावजूद शिवसेना का सियासी संकट अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। उद्धव के वफादार और शिंदे गुट दोनों का दावा है कि उनका गुट ही मूल शिवसेना का प्रतिनिधित्व करता है। दोनों गुट पार्टी के ‘धनुष और तीर’ के निशान पर कब्जा हासिल करने के लिए भी दावे कर रहे हैं।