अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर गुजरात आ रहे हैं| इस दौरान पीएम मोदी अलग अलग निर्वाचन क्षेत्रों में 8 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे| जानकारी है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी की 25 जितनी जनसभाओं का आयोजन किया गया है| पीएम मोदी 19 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे| पीएम मोदी के चुनाव अभियान की शुरुआत दक्षिण गुजरात से होगी| शनिवार को पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात आएंगे| दक्षिण गुजरात के वलसाड में शाम 7.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम वलसाड में करेंगे| दूसरे दिन रविवार को सुबह 10.15 बजे भगवान सोमनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे और उसके बाद वेरावल में सुबह 11 बजे,, धोराजी में दोपहर 12.45 बजे, अमरेली में दोपहर 2.30 बजे और बोटाद में शाम 6.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे| बोटाद से पीएम मोदी गांधीनगर आएंगे और राजभवन में विश्राम करेंगे| सोमवार की सुबह से पीएम मोदी फिर चुनाव अभियान शरू करेंगे| 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे पीएम मोदी सुरेन्द्रनगर में, दोपहर 2 बजे जंबुसर में और 4 बजे नवसारी में चुनावी सभा करेंगे| पीएम मोदी शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिन में आठ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे| वर्ष 2017 के गुजरात चुनाव में पीएम मोदी ने 37 जनसभाएं की थीं और इस बार कम से कम 25 चुनावी सभा कर सकते हैं|