भोपाल। भोपाल शहर मे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के पास मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण कार्य के अंतर्गत प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा से एसबीआई बैंक तिराहा तक की रोड़ बंद कर मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर आने-जाने वाले ट्रेफिक को डायवर्सन किया जाना आवश्यक है।
जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई हैं। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 31/12/2022 से 30/01/2023  तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा।
01.    प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा से इन्कमटैक्स तिराहा/एसबीआई बैंक तिराहा तक आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।
02.    हल्के वाहन/दुपहिया/चार पहिया- सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर इन्कम टैक्स ऑफिस तिराहा आरबीआई बैंक निर्माण सदन भुजल भवन बीएसएनएल ऑफिस प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
इसी प्रकार एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले वाहन प्रेस काॅम्पलेक्स बीएसएनएल आॅफिस भुजल भवन निर्माण सदन आरबीआई बैंक इन्कम टैक्स तिराहा होकर सुभाष नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
03.    भारी व मध्यम वाहन/सभी बसें- सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर इन्कम टैक्स आॅफिस तिराहा केन्द्रीय विद्यालय राजस्व राहत भवन तिराहा  ईओडब्ल्यु आॅफिस बीएसएनएल आॅफिस प्रेस काॅम्पलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
इसी प्रकार एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले वाहन एमपी नगर प्रेस काॅम्पलेक्स तिराहा बीएसएनएल आॅफिस ईओडब्ल्यु आॅफिस राजस्व राहत भवन तिराहा केन्द्रीय विद्यालय इन्कम टैक्स आॅफिस तिराहा सुभाष नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340 2443850 पर सम्पर्क करें।