ग्वालियर ।   अपहरण और दुष्कर्म के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाया गया बंदी बीना स्टेशन से फरार हो गया। उसे ग्वालियर से वापस ट्रेन से इटारसी ले जाया जा रहा था, इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। उसके भागते ही ग्वालियर में भी नाकाबंदी कर दी गई, क्योंकि वह मूल रूप से ग्वालियर का ही रहने वाला है थाटीपुर थाने में दीपू पुत्र नवाब जाटव पर दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज है। दीपू कुछ समय पहले पकड़ा जा चुका है, वह अभी इटारसी जेल में बंद था। प्रोडक्शन वारंट पर उसे बीते रोज इटारसी से ग्वालियर लाया गया। ग्वालियर में थाटीपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट में पेश करने के बाद उसे इटारसी जेल वापस ले जाया जा रहा था। नर्मदापुरम के एएसआइ बलराम सिरसाम, सिपाही संजय कुशवाहा, पीयूष चौरसिया, वाहिद खान वह एक अन्य पुलिसकर्मी की ड्यूटी उसकी सुरक्षा में लगी हुई थी। उसे यह लोग ग्वालियर से इटारसी ले जाने के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस में सवार हुए। बंदी को सीट के पास बैठा दिया। ललितपुर के बाद पुलिस कर्मियों की झपकी लग गई। इसी दौरान मौका पाकर बंदी फरार हो गया। बीना स्टेशन के पास जब नींद खुली तो पुलिसकर्मियों को पता लगा। इसके बाद उसे ढूंढना शुरू किया गया। आसपास के स्टेशनों से लेकर ग्वालियर में भी सूचना दी गई, क्योंकि वह ग्वालियर के बिजौली गांव का रहने वाला है। उसकी फोटो ग्वालियर पुलिस को भी भेजी गई है।