कैनबरा।  ऑस्ट्रेलिया की कृषि वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला जेनेटिकली मॉडिफाइड केला तैयार किया है।  वैज्ञानिकों ने इस केले को टेस्टिंग की अप्रूवल के लिए भेजा है। ऑस्ट्रेलिया का यह पहला जेनेटिकली मोडिफाइड फल है।  वैज्ञानिकों ने केले के पेड़ और केले में पनामा रोग ट्रॉपिकल रेस (टीआर4) नामक फंगस से बचाने के लिए इस प्रजाति को तैयार किया है।  कृषि वैज्ञानिकों ने 4 साल के शोध के बाद इस केले को तैयार करने में सफलता पाई है। इस केले को बीमारी से बचाया जा सकेगा।