भुवनेश्वर । उड़ीसा के संस्कृति मंत्रालय ने शिव मंदिरों में गांजा चढ़ाने और प्रसाद के रूप में गांजा बांटने पर रोक लगा दी है।  राज्य सरकार ने सभी 30 जिलों के कलेक्टरों को उक्तशय के आदेश भेज दिए हैं।  राज्य सरकार के इस फैसले के बाद उड़ीसा में नया विवाद शुरू हो गया है। 
संस्कृति विभाग ने यह कदम आध्यात्मिक गुरु और समाज सुधारक पद्मश्री बाबा बलिया के कहने पर उठाया है।  इसे शिव मंदिर के पुजारियों और प्रबंधकों द्वारा धर्म के विरुद्ध बताया जा रहा है।  शिव मंदिरों में गांजा चढ़ाए जाने की परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है। प्रसाद के रूप में भक्त गांजे का भोग लगाते रहे हैं।  शिव को मानने वाले सभी साधु संत शिव की आराधना के लिए गांजे का उपयोग करना, धार्मिक और सन्यास परंपरा का अंग मानते हैं। जिसके कारण उड़ीसा में बड़ा विरोध शुरू हो गया है।