बड़वानी ।  शहर में पाला बाजार क्षेत्र के समीप एक मकान में कथित रूप से मतातंरण की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मकान के बाहर जमा हो गए। यहां पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर हंगामा किया। मकान के भीतर एक हिंदू लड़की का निकाह होने वाला था जिसे रुकवाया गया। वहीं युवक-युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी प्रसारित होने के बाद उक्त क्षेत्र के आसपास की दुकानें बंद हो गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के अनुसार पुलिसबल के मौके पर तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रित है। एक युवती के कथित मतांतरण को लेकर नारेबाजी व हंगामा हुआ। युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विविध धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया है जहां पर बयान लिए जा रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है और पूर्ण शांति बहाल है। पुलिस की विवेचना जारी है। ज्ञात रहे कि देर रात तक थाने के बाहर धरना दे रहे लोगों को पुलिस अधीक्षक ने समझाइश दी। युवक पर कार्रवाई के बाद हिंदू संगठन के लोग लौट गए। वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी उक्त मामले को लेकर शहर में गहमागहमी का माहौल रहा।