विजयपुरा । कर्नाटक के विजयपुरा जिले में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ गए और ठंड में ‎ठिठुरते हुए रात ‎बिताई। ‎मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12.22 बजे और 1.20 बजे विजयपुरा शहर और बसवनबागेवाड़ी तालुक के मनागोली शहर के कुछ हिस्सों में धरती हिली। भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर आ गए और पूरी रात सड़कों पर बिताई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 दर्ज की गई है। ये भूकंप के झटके धरती के पांच किलोमीटर अंदर से आए थे। बताया जा रहा है ‎कि भूकंप के कारण घर में सामान और चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं। क्षेत्र के लोग भूकंप के झटकों से सावधान हो गए। पिछले साल उन्होंने 10 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए थे। इधर कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमों और जिले का दौरा करने वाली केंद्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञों ने कहा कि भूकंप की तीव्रता कम है और इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।