स्किन को रखें ग्लोइंग और दिनभर तरोताजा, गर्मियों में बैग में रखें ये जरूरी सामान
स्किन से लेकर सेहत तक वैसे तो हर किसी को खुद की केयर करनी चाहिए, लेकिन लड़कियों को खासतौर पर अपनी त्वचा को लेकर कनसर्न रहता है. गर्मी के दिनों में स्किन प्रॉब्लम तो काफी बढ़ जाती है, लेकिन उनके ये लिए समस्या और भी ज्यादा होती है जो लोग रोज घर से बाहर जाते हैं. अगर गर्मी के दिनों में आपके फेस का ग्लो कहीं खो जाता है और चेहरा बेहद डल दिखने लगता है तो रिफ्रेश ग्लो के लिए कुछ चीजें काफी काम आती हैं. अगर आप भी रोजाना ऑफिस जाती हैं और वर्कप्लेस पर पहुंचते-पहुंचते धूप-धूल और पसीने से चेहरा बहुत चिपचिपा हो जाता है और फ्रेशनेस नहीं रहती है तो इस आर्टिकल में बताई गई चीजों को अपने बैग में जरूर रखें.
गर्मी के दिनों में चेहरे का मेकअप भी बहुत जल्दी खराब हो जाता है और रास्ते की धूप तो हालत ही खराब कर देती है, साथ ही इससे स्किन को भी नुकसान पहुंचता है. चाहे आप ऑफिस में दिनभर काम करती हो या फिर फील्ड वर्क हो. गर्मी में कुछ प्रोडक्ट अपने बैग में जरूर रखें.
फेस वाइप्स रखें साथ
गर्मी के दिनों में अपने बैग में पेस वाइप्स जरूर रखें. पसीना और धूल मिट्टी साफ करने के लिए ये आपके काफी काम की चीज है. अगर फेस वॉश करने की जगह न हो तो इससे चेहरे पर जमा डर्ट साफ होगी और पसीने से चिपचिपा हुआ चेहरा फिर क्लीन हो जाएगा.
सनस्क्रीन लोशन या क्रीम
घर से निकलते वक्त फेस पर सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगाना ही चाहिए, लेकिन इसी के साथ इसे अपने बैग में भी कैरी करें. स्किन को सन डैमेज से बचाने के लिए एक से दो घंटे के बाद इसे दोबारा अप्लाई करना जरूरी होता है.
फेस मिस्ट या गुलाबजल स्प्रे
गर्मी में चेहरा डल हो जाता है और ग्लो भी खो जाता है. इसे बनाए रखने के लिए अपने साथ बैग में फेस मिस्ट या फिर गुलाब जल स्प्रे जरूर रखें. इससे जरुरत पड़ने पर आप स्किन को फ्रेश रख सकती हैं.
सन प्रोटेक्ट लिप बाम
अपने साथ सनस्क्रीन लोशन के साथ ही बैग में एक सन प्रोटेक्ट लिप बाम भी रखना चाहिए. इससे लिप पिगमेंटेशन से बचाव होता है. धूप की वजह से होठों पर कालापन भी होने लगता है, इसलिए सन प्रोटेक्ट लिप बाम अप्लाई करते रहना चाहिए. इससे आपको तुरंत फ्रेश लुक भी मिलेगा.
स्टॉल और एक कैप
गर्मी के दिनों में अपने बैग में एक स्टॉल के साथ ही एक कैप जरूर रखना चाहिए. इससे बाहर निकलते समय आपको फेस और हाथों की स्किन को धूप से कवर करने में मदद मिलती है. वहीं जरूरत पड़ने पर स्टॉल कई और कामों में भी आ सकता है.