लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये 7 ट्रैवल डेस्टिनेशन, सेफ्टी के साथ मिलेगा एडवेंचर का मजा भी
अगर आप भी अकेले घूमने का प्लान बना रही हैं और सोच रही हैं कि कहां जाएं जहां सब कुछ सेफ भी हो और मज़ेदार भी, तो ये स्टोरी आपके काम की है. हम लाए हैं आपके लिए 7 ऐसी बढ़िया जगहें, ...और पढ़ें अकेले घूमने का है प्लान? लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये 7 ट्रैवल डेस्टिनेशन सेफ्टी, मॉडर्निटी और कलरफुल लाइफस्टाइल के लिए टोक्यो बेस्ट है.
हाइलाइट्स
बाली में खूबसूरत बीच और स्कूबा डाइविंग का मजा लें.
इगुआज़ु फॉल्स में हाइकिंग और बोट राइड का आनंद लें.
बर्लिन में इतिहास और संस्कृति का अनुभव करें.
अगर आप अकेले घूमने की शौकीन हैं और अपनी अगली ट्रिप को खास बनाना चाहती हैं, तो दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो आपकी सोलो जर्नी को न सिर्फ सेफ बनाती हैं, बल्कि वहां का माहौल और कल्चर आपके अनुभव को और भी खास बना देता है. दरअसल, आजकल लड़कियां अकेले ट्रैवल करना पसंद कर रही हैं. खुद को टाइम देने के लिए, कुछ नया एक्सपीरियंस करने के लिए या बस मस्ती के लिए ट्रैवल एक अच्छा तरीका है. तो आइए जानते हैं ऐसी 7 टॉप डेस्टिनेशन के बारे में, जहां अकेली महिलाएं बेझिझक घूम सकती हैं.
बाली, इंडोनेशिया
बाली एक ट्रॉपिकल जगह है जिसे अगर स्वर्ग कहा जाए तो कम नहीं होगा. यहां की खूबसूरत बीच, स्कूबा डाइविंग और स्वादिष्ट खाना हर महिला ट्रैवलर को अपनी ओर खींचता है. यहां लक्ज़री होटल्स से लेकर कल्चर डायवर्सिटी सब कुछ अच्छा लगता है. आप क्रिस्टल क्लियर पानी और चट्टानों के अद्भुत नज़ारों के बीच खुद को तरोताजा महसूस करेंगी.
इगुआज़ु फॉल्स, अर्जेंटीना
दुनिया का सबसे बड़ा वॉटरफॉल सिस्टम इगुआज़ु फॉल्स एक बेहद रोमांचक और शांतिपूर्ण जगह है. यहां हाइकिंग के साथ-साथ बोट राइड का लुत्फ भी उठाया जा सकता है जो आपको झरनों के करीब ले जाती है.