हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बिना किसी कारण के घर में तनाव, झगड़े या आर्थिक परेशानियां बढ़ने लगती हैं. इसके पीछे एक वजह घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है. पुराने समय से ही लोग अपने घर को सकारात्मक बनाए रखने के लिए छोटे-छोटे उपाय करते आए हैं. इन्हीं में से एक आसान और असरदार उपाय है – मुख्य दरवाज़े पर नमक का इस्तेमाल.

नमक, खासतौर पर सेंधा नमक, न केवल खाने में स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह ऊर्जा को भी साफ करने की ताकत रखता है. वास्तु और ज्योतिष से जुड़े लोग मानते हैं कि नमक में नकारात्मकता को सोखने की क्षमता होती है. अगर इसे घर के सही स्थान पर सही तरीके से रखा जाए, तो यह नकारात्मक असर को कम कर सकता है. इन उपायों के बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं

मुख्य दरवाज़ा ही क्यों?
किसी भी घर का मुख्य दरवाज़ा वह जगह होती है जहां से लोग ही नहीं, ऊर्जा भी भीतर आती है. अगर इस स्थान पर बुरी ऊर्जा का असर हो, तो इसका सीधा असर घर के सभी लोगों पर पड़ता है. घर में कलह, चिंता, थकान और पैसों से जुड़ी दिक्कतें बनने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि मुख्य दरवाज़े से आने वाली नकारात्मकता को रोका जाए और इसके लिए नमक का उपाय बहुत उपयोगी माना गया है.

कैसे करें यह उपाय?
– एक छोटी सी पोटली बनाएं जिसमें सेंधा नमक रखा हो.
– इस पोटली को घर के मुख्य दरवाज़े के बाहर बिछाई गई डोरमैट के नीचे रख दें.
– ध्यान रखें कि यह नमक हर 10 से 15 दिन में बदलना ज़रूरी है.
– पुराने नमक को बहते पानी में बहा दें और नया सेंधा नमक रख दें.

छिड़काव का तरीका
अगर आप चाहें, तो हर हफ्ते मुख्य दरवाज़े के बाहर नमक मिले पानी का हल्का छिड़काव भी कर सकते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और माहौल साफ महसूस होता है.

नमक क्यों असर करता है?
नमक एक ऐसा पदार्थ है जो आसपास की ऊर्जा को अपने में खींच लेता है. जब कोई व्यक्ति घर में प्रवेश करता है और उसके साथ कोई बुरी ऊर्जा आती है, तो दरवाज़े पर रखा नमक उसे भीतर आने से रोकता है. यह उपाय न केवल मानसिक रूप से सुकून देता है, बल्कि घर में आर्थिक स्थिरता और आपसी रिश्तों में मधुरता बनाए रखने में भी मदद करता है.