Closing Bell: 4 दिवसीय गिरावट के बाद बाजार में वापसी, रेंजबाउंड ट्रेडिंग में मंदी पर काबू

व्यापार : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 प्रतिशत उछलकर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,212.05 पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 85.94 (अनंतिम) पर बंद हुआ।