मानव अधिकार दिवस अवसर पर विधिक सहायता व साक्षरता शिविर आयोजन किया गया
समीरा संवेदना समिति संस्था द्वारा मानव अधिकार दिवस के अवसर पर दिनांक 10 दिसंबर 2016 'जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपालÓ के तत्वावधन में एनएलआईयू के विद्यार्थियों के साथ ' ग्राम बरखेड़ीÓ जन-जागरण शिविर का आयोजन किया गया।
एनएलआईयू के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा का अधिकार एवं बाल विवाह से संबंधित कानूनों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी।
संस्था की अध्यक्ष मीरा सिंह ने महिला व पुरुषों को गारिमापूर्ण जीवन जीने के मानव अधिकारों की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के अध्यक्ष न्यायाधीश माननीय श्री लवानिया उपस्थित थे।
संस्था की सदस्यों ने भी उपस्थित जनसमूह की समस्याओं में चर्चा की। जिसमें गांव की मुख्य सड़क निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय इत्यादि समस्याएं पर चर्चा की गई। एनएलआईयू के विद्यार्थियों के सहयोग से आवेदन बनाया व उससे जिला विधिक सेवा प्राधिकारण अध्यक्ष माननीय श्री लावनिया को अगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निर्वाण करने का अश्वासन दिया।