भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में जीविताशा फाउंडेशन सामाजिक संस्था के सदस्यों के साथ नीम और बरगद के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लगाए गए नीम के पौधे को एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर औषधि के रूप में जाना जाता है। बरगद के पेड़ को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है।