भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ प्रचारक स्व. गोपाल येवतीकर की स्मृति में स्मार्ट सिटी उद्यान में पौध-रोपण किया। पौध-रोपण से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन पहुँच कर स्व. येवतीकर की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पौध-रोपण में वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल सक्सेना साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान ने करंज, आँवला और टिकोमा के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ वन विभाग से आज सेवानिवृत्त हो रहे जयदीप सिंह चौहान भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान 42 हजार किलोमीटर से अधिक वृक्षा-रोपण यात्रा मोटर साइकिल से पूर्ण की है। उन्हें जर्मनी के हैंबर्ग विश्वविद्यालय में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। पौध-रोपण में मीना सिंह चौहान, अनुभव सिंह चौहान, रणजीत सिंह चौहान और अंजनी सिंह चौहान भी शामिल हुए।